संतकबीर नगर जनपद के धर्म¨सहवा थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे ट्रैक्टर से चलाई जा रही मोबाइल आटा चक्की में विस्फोट हो गया। इस हादसे में मौके पर मौजूद आटा चक्की मालिक राजाराम पासवान पुत्र राम प्रसाद व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामराज पुत्र लालदेव कन्नौजिया की मौत हो गई। इसके अलावा पांच लोग घायल हो गए। घायलों को मेहदावल सीएचसी लाया गया। यहां से दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि तीन का इलाज गोरखपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मेहदावल के उपजिलाधिकारी जसधीर ¨सह व सीओ आनंद कुमार पांडेय भी पहुंचे। इस संबंध में गांव के प्रधान की ओर से जलालुद्दीन की ओर से पुलिस को लिखित सूचना दी गई है।
गांव के राजाराम पासवान के पास मोबाइल आटा चक्की है। इसे चलाने के लिए शनिवार को वह गांव के ही इबारत अली से ट्रैक्टर मांग कर लाए थे। चक्की के चलने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया और वह फट गई। इससे मौके पर मौजूद आटा चक्की मालिक सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इसी गांव के निवासी अंजली (12) पुत्री सीताराम, विक्रम (18) तथा राकेश पुत्र (20) पुत्रगण राममिलन, सुंदरी (5) पुत्री महेश, कृपाल (65) पुत्र शिवनंद घायल हो गए। इन्हें आनन-फानन में मेहदावल सीएचसी ले जाया गया। यहां से सुंदरी और कृपाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि अंजली, विक्रम और राकेश का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।