AnTuTu एक लोकप्रिय Benchmarking टूल है जिसकी मदद से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की पता चलता है। AnTuTu ने जुलाई महीने के टॉप 10 पावरफुल स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शाओमी का Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन पहले स्थान पर है। वहीं, OnePlus 6 दूसरे स्थान पर है। जबकि, Xiaomi Mi 8 तीसरे स्थान पर है। हम आपको AnTuTu की जारी लिस्ट में से टॉप 7 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। Xiaomi Black Shark AnTuTu की रेटिंग के मुताबिक Xiaomi Black Shark सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। बात करें इसके फीचर्स की तो यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर काम करता है। फोन 6/8GB रैम और 64/128GB इंटरनल स्टोरेज के दो वेरियंट में उपलब्ध है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000एमएएच की बैटरी दी गई है। AnTuTu score: 288,187 OnePlus 6 शाओमी भारत के लिए बना रहा एक खास स्मार्टफोन, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगी खासियत यह भी पढ़ें AnTuTu की रेटिंग दूसरे नंबर पर चाइनीज स्मार्टफोन OnePlus 6 है। फोन का पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का चिपसेट लगा है। फोन 6/8GB रैम और 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरियंट में मौजूद है। फोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Black Shark बना सबसे जुलाई का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, टॉप 7 में इन्हें मिली जगह

AnTuTu एक लोकप्रिय Benchmarking टूल है जिसकी मदद से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की पता चलता है। AnTuTu ने जुलाई महीने के टॉप 10 पावरफुल स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शाओमी का Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन पहले स्थान पर है। वहीं, OnePlus 6 दूसरे स्थान पर है। जबकि, Xiaomi Mi 8 तीसरे स्थान पर है। हम आपको AnTuTu की जारी लिस्ट में से टॉप 7 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।AnTuTu एक लोकप्रिय Benchmarking टूल है जिसकी मदद से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की पता चलता है। AnTuTu ने जुलाई महीने के टॉप 10 पावरफुल स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शाओमी का Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन पहले स्थान पर है। वहीं, OnePlus 6 दूसरे स्थान पर है। जबकि, Xiaomi Mi 8 तीसरे स्थान पर है। हम आपको AnTuTu की जारी लिस्ट में से टॉप 7 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।   Xiaomi Black Shark   AnTuTu की रेटिंग के मुताबिक Xiaomi Black Shark सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। बात करें इसके फीचर्स की तो यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर काम करता है। फोन 6/8GB रैम और 64/128GB इंटरनल स्टोरेज के दो वेरियंट में उपलब्ध है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।  AnTuTu score: 288,187  OnePlus 6    शाओमी भारत के लिए बना रहा एक खास स्मार्टफोन, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगी खासियत यह भी पढ़ें AnTuTu की रेटिंग दूसरे नंबर पर चाइनीज स्मार्टफोन OnePlus 6 है। फोन का पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का चिपसेट लगा है। फोन 6/8GB रैम और 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरियंट में मौजूद है। फोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Black Shark

AnTuTu की रेटिंग के मुताबिक Xiaomi Black Shark सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। बात करें इसके फीचर्स की तो यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर काम करता है। फोन 6/8GB रैम और 64/128GB इंटरनल स्टोरेज के दो वेरियंट में उपलब्ध है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

AnTuTu score: 288,187

OnePlus 6

AnTuTu की रेटिंग दूसरे नंबर पर चाइनीज स्मार्टफोन OnePlus 6 है। फोन का पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का चिपसेट लगा है। फोन 6/8GB रैम और 64/128/256GB इंटरनल स्टोरेज के तीन वेरियंट में मौजूद है। फोन में 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com