अगर आप एम्स पटना में नौकरी की चाह में है तो आप जूनियर रेजिडेंट पद के लिए आवेदन कर सकते है. एम्स पटना ने इसके लिए आगामी 16 अगस्त 2018 को एक साक्षात्कार भी आयोजित किए जाने की घोषणा की है. बता दे कि साक्षात्कार प्रक्रिया के तहत ही उम्मीदवार इन पदों के लिए चुने जाएंगे. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार से हैं.
जूनियर रेजिडेंट, पद : 05 (अनारक्षित- 03)
डिपार्टमेंट का नाम : एनिस्थीसियोलॉजी
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 33 वर्ष। एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान : नियमानुसार।
आवेदन शुल्क…
– सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये।
– एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोइ शुल्क देय नहीं है।
– शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
– ड्राफ्ट एम्स पटना के पक्ष में देय होगा।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार इस प्रकार से कर सकते हैं आवेदन…
– इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.aiimspatna.org पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर सबसे नीचे मौजूद जॉब्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– क्लिक करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में चेक एड्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– ऐसा करने पर नया पेज खुलेगा। यहां दिखाई दे रहे एडवर्टाइजमेंट नेबर 236/AIIMS/Pat/Anae/2018 के आगे डाउनलोड सेक्शन में दिए गए आईकन पर क्लिक करें।
– ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
– इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचें।
यहां होगा इंटरव्यू :
द डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी, कॉलेज बिल्डिंग
महत्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्धारित तिथि : 16 अगस्त 2018 (सुबह 08.30 बजे)
अधिक जानकारी आप यहां से प्राप्त करें :
वेबसाइट : www.aiimspatna.org
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features