घूमना-फिरना शायद ही किसी को पसंद नहीं होता और बात जब दोस्तों के साथ घूमने की हो तो इसका मौका कौन ही गंवाना चाहेगा। जहां ट्रैवलिंग के साथ-साथ नए-नए एडवेंचर को न सिर्फ एक्सपीरियंस करने का मौका मिलता है बल्कि उसे एन्जॉ़य भी किया जा सकता है। तो अगर आप दोस्तों के साथ इंडिया से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यूस, यूके और ऑस्ट्रेलिया से अलग किसी ऐसी जगह जाएं जहां आप रिलैक्स करने के साथ ही उस शहर को भी अच्छे से एक्सप्लोर कर पाएं।
दोस्तों के साथ अफ्रीका के मोरक्को शहर जाकर आप अपनी इन सारी ख्वाहिशों को पूरा कर सकते हैं। मोरक्को में आपको घूमने, पार्टी करने से लेकर अलग-अलग तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्राय करने के भी कई सारे ऑप्शन्स मिलते हैं। कहते हैं विदेशों में नाइटलाइफ बहुत ही शानदार होती है तो अगर आप भी इसका एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो ब्लूसिटी Chaouen जरूर आएं जो आपके ट्रिप की बना देगी हमेशा के लिए यादगार। यूरोप के आसपास होने की वजह से मोरक्को शहर के कल्चर में अरेबियन और यूरोपियन दोनों की झलक देखने को मिलती है। घूमने के लिए फेज सिटी, असिलाह सिटी और मेखान्स काफी अच्छी जगहें हैं।