इस साल जिस वजह से करीना कपूर खान सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं वो थी उनकी प्रेग्नेंसी और अब वो एक बेटे की मां बन चुकी हैं। वैसे मानना पड़ेगा कि जिस तरह से करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को अपनाया उसने सभी के लिए एक मिसाल कायम की।
लेकिन आप चौंक जाएंगे जब आपको पता चलेगा कि डिलीवरी से कुछ घंटों पहले तक करीना ने क्या काम किए थे।

प्रेग्नेंट होने के बावजूद करीना ने काम से ब्रेक नहीं लिया और कुछ ना कुछ करती रहीं। इस दौरान जहां उन्होंने काफी विज्ञापन और फोटोशूट करवाए तो वहीं आखिरी के एक महीने में करीना ने जमकर पार्टियां कीं और दोस्तों के साथ घूमी फिरीं।

इतना ही नहीं, स्पा सेशन के अलावा करीना ने अपना पसंदीदा त्योहार क्रिसमस भी एडवांस में मना लिया। यानि करीना ने हर वो मिथक तोड़ा जिसमें कहा जाता है कि प्रेग्नेंट महिला को अलग लाइफस्टाइल अपनाना चाहिए, आराम करना चाहिए और काम तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

प्रेग्नेंसी के वक्त भी करीना ने उसी तल्लीनता और आत्मविश्वास के साथ काम किया जैसे वो पहले करतीं थीं। इस दौरान अपनाया गया उनका स्टाइल प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन गया।

वैसे बता दें कि आज यानि मंगलवार को सैफ और करीना के बच्चे का जन्म हुआ है और उसका नाम भी तय कर लिया गया है। सैफ और करीना ने एक स्टेटमेंट जारी किया जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि उनके बच्चे का नाम तैमूर अली खान होगा।

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features