सस्ती दरों पर आम आदमी को हवाई सफर करने का मौका देने वाली ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (UDAAN) योजना के तहत जल्द विदेश घूमना भी सस्ता होगा. सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है.
बुधवार को केंद्र सरकार ने एक मसौदा जारी किया है. इसके अनुसार जल्द ही कई अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों पर किफायती हवाई यात्रा की सुविधा दिए जाने की तैयारी है. मसौदे के मुताबिक इस नई सुविधा को मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकारों की भी मदद ली जाएगी. उनके पास अंतरराष्ट्रीय मार्गों का चयन करने की जिम्मेदारी होगी.
मसौदे में साफ कहा गया है कि जो राज्य इस योजना के तहत चिह्नित मार्गों पर हवाई यात्रा के लिए सुविधाएं प्रदान करेंगे, उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा. राज्यों के मार्गों का चयन करने के बाद एयरलाइन उन मार्गों पर डिमांड पूरी करेंगी.