नई दिल्ली : तेलंगाना में हैदराबाद के पास बेगमपट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां काे अपने ही बच्चे को 50000 रुपए में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हालांकि एक एनजीओ के द्वारा पुलिस को अलर्ट करने पर बच्चे को बेचने नहीं दिया गया। जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय ज्योति जोकि बेगमपट में फुटपाथ पर ही रहती है उसने 16 दिसंबर को अपने बेटे को बेचने की कोशिश की।
दरअसल ज्योति को एक अनजान व्यक्ति ने गर्भवती कर दिया और उसे छोड़ कर चला गया, जिसके बाद ज्योति के लिए बच्चे को पालना मुश्किल हो रहा था तभी उसे यह कदम उठाना पड़ा। ब्रोकर की सहायता से ज्योति ने निजामाबाद के रिजवाना के साथ डील की और बेटे को बेचने की प्रक्रिया पूरी की। सूचना मिलने पर पुलिस ने कारवाई करते हुए रिजवाना को गिरफ्तार कर लिया और ज्योति और उसके बेटे को शिशु विहार में शिफ्ट कर दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features