नकल विहानी परीक्षा होगी। इसके लिए सरकार सख्त से सख्त कदम उठा रही है। ये बातें शुक्त्रवार को नौबस्ता के पशुपति नगर में भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ल की तेरहवीं कार्यक्त्रम शामिल होने पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहीं।
उन्होंने कहा कि जो परीक्षा केंद्र मानकों को पूरा नहीं करेंगे उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। पिछली सरकारों में सेंटरों की बोली लगती थी लेकिन भाजपा सरकार में जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा। इस बार छात्र छात्राओं के 7.50 लाख कम पंजीयन होने पर उनका कहना था कि पूर्व की सरकारों में छात्र-छात्राएं चार-चार फार्म भरते थे। मौजूदा समय में आधार कार्ड लगाए जाने से चार फार्म नहीं डाल पा रहे हैं। यही कारण है कि इस बार छात्र-छात्राओं की संख्या कम है। राम मंदिर मुद्दे पर उनका कहना था न्यायालय के निर्णय और आम सहमति से मंदिर बन सकेगा। सरकार मंदिर निर्माण के प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी पार्टिया मंदिर को लेकर राजनीति कर रही हैं। इससे पूर्व उन्होंने भाजपा नेता को पुष्पाजलि देकर परिजनों से वार्ता की। यहा से वह बसंत विहार निवासी भाजपा कार्यकर्ता पुनीत मिश्र उर्फ टीटू के आवास गए। वहा भी उन्होंने पुष्पाजलि देकर परिजनों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने टीटू की पत्नी रागिनी मिश्र के बीएड व टीईटी होने की जानकारी पर वित्त विहीन कालेज में नौकरी का आश्वासन दिया। वहीं बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही बेटी श्रुति को ट्रिपल सी का कोर्स करने की बात कही। यहा से उनका काफिला योगेंद्र विहार खाड़ेपुर स्थित बृजेश मिश्र उर्फ दीपू के घर पहुंचा। यहा भी उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता को श्रद्धासुमन अर्पित कर परिजनों को ढाढस बंधाई। उनके साथ विधायक महेश त्रिवेदी, आनंद राजपाल समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। यहा से उनका काफिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए निकला।