East Central Railway (पूर्व मध्य रेलवे) ने Gateman पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है कि इस रोजगार में आवेदन करने के पूर्व सारी जानकारियां ले उसके पश्चात अपनी योग्यता के अनुसार ही आवेदन करे. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी आप नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते है.
ECR पूर्व मध्य रेलवे Recruitment 2018
शैक्षिक योग्यता – 10th या इसके समान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है.
पदों की संख्या – 1489 पोस्ट
पदों के नाम – Gateman – Only for Ex-Servicemen
आवेदन की आखिरी तारीख – 1st Stage – 26-08-2018 | 2nd Stage – 05-09-2018 | 3rd Stage – 15-09-2018
आयु सीमा – प्रत्याशी की उम्र 01-01-2019 के अनुसार 64 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया – Merit में परफॉरमेंस के अनुसार प्रत्याशी का चयन होगा .
आवेदन शुल्क- आवेदन करने की कोई फीस नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन करना होगा और सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा.
नोट – ECR Jobs की अधिक जानकारियो को देखेने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को जरूर देखे, इस वेबसाइट में आपको जॉब से सम्बंधित सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध हैं.