नई दिल्ली : जनधन खातों में काला धन जमा करने का सच सामने आने लगा है। अब तक की जांच में आयकर विभाग को देहरादून में एक खाता ऐसा भी मिला, जिसमें नोटबंदी के बाद 60 लाख रुपये जमा किए गए।
मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, ऐसे सैलेरी देने पर लगी पाबंदी
वहीं, एक अन्य खाते में 20 लाख रुपये जमा हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में जनधन खातों में पांच लाख से अधिक की रकम इस दौरान जमा की गई। ऐसे सभी खातों की जांच आयकर विभाग ने शुरू कर दी है और खाताधारकों को नोटिस भेजने भी शुरू किए जा चुके हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री को आतंकियों ने मारी गोली
जनधन खातों से इतर बड़ी संख्या में अन्य खातों में भी असामान्य जमा राशि का पता आयकर विभाग को चला है। इसी कड़ी में करीब आधा दर्जन ज्वेलर्स के खाते भी आयकर के रडार पर हैं। इनमें नोटबंदी के बाद डेढ़ से दो करोड़ रुपये जमा किए गए। कुछ ऋण खातों में 20 से 25 लाख रुपये की जमा राशि को भी जांच के दायरे में लिया गया है। आयकर विभाग की प्रारंभिक जांच में एक दर्जन से अधिक ऐसे बचत खाते भी सामने आए थे, जो लंबे समय से निष्क्रिय पड़े थे, लेकिन नोटबंदी के बाद इनमें 20 लाख रुपये से अधिक राशि जमा की गई।
पीरियड आने पर यहां होता है जानवरों जैसा सलूक, प्राइवेट पार्ट से करते हैं…
इन्वेस्टिगेशन विंग को मिले 15 कार्मिक