राशिफल 31 अगस्त : आपकी बातों का असर पड़ेगा, काम की तारीफ होगी

राशिफल 31 अगस्त : आपकी बातों का असर पड़ेगा, काम की तारीफ होगी

परिवार व मित्रों को अपनी रुचि बताना चाहेंगे। बातूनी न बनें। कार्यों को व्‍यवस्थित करें। पुरानी अड़चनें दूर होंगी व नई सोच बनेगी। यात्रा सुखद।राशिफल 31 अगस्त : आपकी बातों का असर पड़ेगा, काम की तारीफ होगी

TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): कार्यों में विघ्‍न संभव। अपशब्‍द या किसी भी प्रकार की फालतू टिप्‍पणी न करें। द्वि विचारधारा होने से निर्णय लेने में कुछ असुविधा। माता पिता से मधुरता।

GEMINI (21 मई – 20 जून): कुटुंबजनों से संपर्क। निवेश कार्य आपका ध्‍यान आकर्षित करेंगे। आवास में कुछ परिवर्तन का मन। शासकीय कार्यों में गति। वाणी में मिठास रखें।

CANCER (21 जून – 22 जुलाई): जमीन जायदाद के कार्यों में गति। लालच से दूर रहें। बातचीत के दौरान गर्व न करें। स्‍वजन आपसे स्‍नेह चाहेंगे। अधिकारी वर्ग से तालमेल बनाए रखें।

LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): सोचे हुए कामों में गति आएगी। वरिष्‍ठजनाें से मार्गदर्शन लेना चाहेंगे। आपका महत्‍व बढ़ेगा। वाहन क्रय पर विचार। धार्मिक कार्यों पर खर्च।

VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): अनावश्‍यक बहस न करें। क्रोध की अधिकता पर अंकुश लगाएं। कार्य देरी से पूर्ण होंगे। भागदौड़ की अधिकता से थकान। यात्रा में कष्‍ट।

LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): अच्‍छी बातों पर ध्‍यान देने से मन प्रसन्‍न। संगीत में रुचि। अधीनस्‍थों से अच्‍छा सहयोग ।ज्ञानवर्धक विषयों में रुचि। योजनाओं पर ध्‍यान देंगे।

SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): साझेदार आपसे किसी मामले में परामर्श चाहेगा। प्रगति हेतु आपके प्रयास अच्‍छे। नेतृत्‍व क्षमता मजबूत। मनोबल बना रहेगा। सहनशीलता का भाव रहेगा।

SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): आपकी बातों में प्रभाव रहेगा। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। परिश्रम से लाभ का प्रतिशत अच्‍छा। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। उत्‍तरदायित्‍व निभाने में आसानी रहेगी।

CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): लेनदेन के कार्यों में सावधानी रखें। अनावश्‍यक व्‍यय से बजट कमजोर होगा। परिश्रम का फल कमजोर। कामकाज की अधिकता । अनजान व्‍यक्ति पर भरोसा न करें।

AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): कार्यों की रुपरेखा बनाकर करने से कार्य समय पर पूर्ण होंगे। थकान भी कम महसूस होगी। किसी वरिष्‍ठजन से प्रेरणा मिलेगी। स्‍वजनों की भावना को समझेंगे।

PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): कार्यों की कुछ रुकावटें दूर होंगी। नए सोच बनेगी। संतान से हर्ष। आवश्‍यक खर्च होंगे। बजट का ध्‍यान रखेंगे। अधिकारी वर्ग से प्रसन्‍नता रहेगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com