अगर आप कम बजट के कारण पुरानी टीवी से काम चला रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके काम की है। हम आपको लिए चार ऐसी LED टीवी लेकर आए हैं जिनकी कीमत बजट रेंस स्मार्टफोन से भी सस्ती है। तो जानते हैं इन LED टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में। ताकि आप अपने बजट में अपनी पसंद की LED टीवी को घर ले जा सकें।
Polaroid LEDP019A 20 Inch HD Ready LED TV
टीवी में 19.5 इंच का LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसका वजन 3.5 किलोग्राम है और अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। टीवी का रिफ्रेश रेट 350 हर्ट्ज है। इसमें आपको 1000000.1 का इमेज कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है। इसका डायमेंशन 49.5 x 5.5 x 35.5 सेंटीमीटर। टीवी में आपको 30 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलता है। इसे आप ऑन लाइन 5,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Micromax 20E8100HD 20 Inch HD Ready LED TV
टीवी में 19.5 इंच की LED स्क्रीन है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले 16:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें आपको एचडी क्वालिटी के साथ बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इसे आप पेटीएम मॉल पर 7,386 रुपये में खरीद सकते हैं।