शिकोहपुर (गुरुग्राम, हरियाणा) जमीन घोटाले में एक बार फिर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
दोनों के खिलाफ नूंह के राठीवास निवासी सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला खेड़कीदौला थाने में शनिवार को दर्ज किया गया है।
इनके साथ ही रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ एवं ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। शिकायत के मुताबिक, गांव शिकोहपुर में लक्ष्य बिल्टेक नामक कंपनी के पास 15 बीघा छह बिसवा जमीन थी।
शिकायत है कि सौदे के दौरान जिस चेक का जिक्र किया गया था, वह खाते में जमा ही नहीं हुआ। इतना ही नहीं, स्काईलाइट हॉस्पिटिलिटी की तरफ से स्टांप डयूटी के जो 45 लाख रुपये सरकार के खाते में जमा करने थे, वह भी नहीं हुआ।