भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट शुक्रवार से खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले इस तरह की खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम के खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के रवैये से खुश नहीं हैं। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से पिछड़ चुकी है और साथ ही साथ सीरीज़ भी गंवा चुकी है। भारतीय फैंस को कोहली एंड कंपनी से ये उम्मीद है कि वो पांचवां टेस्ट जीतकर कम से कम जीत के साथ घर लौटे, लेकिन ये खबर उनकी इस उम्मीद को तोड़ रही है, क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ी शास्त्री और कोहली से खुश नहीं हैं।
टीम इंडिया में हो सकती है बगावत
मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम के प्रदर्शन के साथ-साथ विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की चौतरफा आलोचना हो रही है। फैंस तो इन दोनों की आलोचना कर ही रहे हैं साथ ही टीम के भीतर भी टीम मैनेजमेंट को लेकर बगावत के संकेत दिखने लगे हैं। खासतौर से हर मुकाबले से पहले खिलाड़ियों के बीच असुरक्षा की भावना आना, शास्त्री-कोहली की जोड़ी की नाकाम रणनीति को लेकर खिलाड़ियों में गुस्सा पैदा कर रहा है।
एक दूसरे क्रिकेटर का कहना है, ‘जब किसी खिलाड़ी को बस एक मैच की नाकामी के बाद हटा दिया जाता है तो मन में एक ही सवाल होता है कि वो क्यों ऐसा कर रहे हैं।’