छोटे परदे पर हर हफ़्ते नए नए सीरियल और ट्विस्ट आते रहते हैं लेकिन बात जब रेटिंग्स की आये तो एकता कपूर का दबदबा सामने आता है। नागिन 3 अब भी नंबर वन की पायदान पर कायम है।
बीएआरसी ने वीक 35 की रेटिंग्स जारी कर दी है। सुरभि ज्योति और अनीता हसनंदानी स्टारर नागिन 3 इस बार भी नंबर वन की पोजीशन पर कायम है। शो को 8805 इम्प्रेशन मिले हैं। पिछले वीक की तरह दूसरे स्थान पर भी इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है। शिवांगी जोशी और मोहसिन खान स्टारर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने स्थान से हिला नहीं है। शो को 8180 इम्प्रेशन मिले हैं। हां तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दो पायदान का फ़ायदा हुआ है। एक खाली फ़्लैट में रहने के लिए अपनाने गए डरावनी दुल्हन के भूतिया ट्रैक के चलते तारक मेहता 7434 इम्प्रेशन के साथ पांचवे से तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।