रामायण की गाथा में जिक्र मिलता है कि रावण ने माता सीता का अपहरण कर उन्हें सोने की लंका में कैद किया था। इस सोने की लंका को पवनपुत्र हनुमान ने अपनी पूंछ से जला दिया था। रामायण में जिस सोने की जिस लंका का जिक्र होता है, आमतौर पर हममे से ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि सोने की लंका रावण की थी।
राशिफल: जाने आज किस पर कृपा करेंगी मां लक्ष्मी, किसे मिलेगा लाभ
लेकिन क्या ये बात पूरी तरह से सत्य है? क्या रावण ने ही सोने की लंका को बनवाया था हम अब तक जिस सोने की लंका को रावण की धरोहर समझते आ रहे थे दरअसल वो राणव की थी ही नहीं। सोने की खूबसूरत सी लंका पर रावण का नहीं बल्कि माता पार्वती का अधिकार था।
इस शिव मंदिर में करें पूजा, 4 घंटे में हो जाएंगे अमीर
भगवान शिव ने बनवाया था सोने का महल
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features