लखनऊ यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों को दस सितंबर तक अपने सभी स्टूडेंट्स का डाटा ऑनलाइन अपडेट करना है. इसके बाद दस सितंबर से स्टूडेंट्स अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से कॉलेजों की ओर से अपडेट किए गए डाटा में जो कॉलम खाली हैं उसे भरेंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने यूनिक ऑर्ड नंबर के माध्यम से पूरी डिटेल अपलोड करनी होगी. स्टूडेंट्स की ओर से डिटेल अपलोड करने के बाद, यह पूरा डाटा परीक्षा विभाग को भेज दिया जाएगा. परीक्षा विभाग डाटा के अनुसार स्टूडेंट्स का एग्जाम कराएगा. जिन स्टूडेंट्स का नाम कॉलेज के लॉगिन के माध्यम से अपलोड नहीं किया गया होगा. उनका एडमिशन एलयू के द्वारा मान्य नहीं होगा. यूनिवर्सिटी डाटा रिसोर्स सेंटर की ओर से इस संबंध में जानकारी सभी कॉलेजों को भेज दी गई है.
डाटा रिसोर्स सेंटर के डायरेक्टर प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि इस साल से एलयू कोई एग्जाम फॉर्म नहीं जारी करेगा. जिन स्टूडेंट्स ने कॉलेज लॉगिन से अपलोड किए गए डिटेल को भरेगा उन्हीं का एग्जाम कराया जाएगा. एक बार यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पूरे डाटा को परीक्षा विभाग को भेज दिया जाएगा. परीक्षा विभाग इसी डाटा के माध्यम से कॉलेजों के स्टूडेंट्स का एग्जाम कराएगा.