ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए आज कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। ऑनलाइन मनी ट्रांसफर या ई-ट्रांसफर में बैंक कर्मचारियों के बिना किसी प्रत्यक्ष हस्तक्षेप के एक बैंक खाते से दूसरे खाते में पैसा भेजा जा सकता है। फिलहल देश में अधिकांश बैंक एनईएफटी भुगतान की सुविधा देते हैं। इसके जरिए महज आधे घंटे में मनी ट्रांसफर किया जा सकता है। हम आपको एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की ओर से एनईएफटी पर लिए जाने वाले चार्ज के बारे में बता रहे हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए एसबीआई प्रति एनईएफटी 1 रुपये (जीएसटी भी) शुल्क वसूलता है और इसमें 10,000 रुपये तक भेजे जा सकते हैं। वहीं 10,000 से 1 लाख रुपये तक की रकम पर एसबीआई 2 रुपये (जीएसटी भी) और 1 से 2 लाख रुपये तक की रकम भेजने पर वह 3 रुपये (जीएसटी भी) वसूलता है। इसके अलावा अगर आप इस माध्यम से 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम भेजना चाहते हैं को एसबीआई आपसे 5 रुपये (जीएसटी भी) का शुल्क वसूलेगा।
आईसीआईसीआई बैंक: 10,000 रुपए तक की रकम एनईएफटी से भेजने के लिए 2.5 रुपए (जीएसटी अलग) शुल्क देना होगा। वहीं 10,001 से 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर करने पर 5 रुपए (जीएसटी अलग) प्रति ट्रांजेक्शन देने होते हैं। इसके अलावा 1 लाख से 2 लाख रुपए तक के लिए 15 रुपए (जीएसटी अलग) प्रति ट्रांजेक्शन और दो लाख से 10 लाख रुपए तक ट्रांसफर करने के लिए 25 रुपए (जीएसटी अलग) प्रति ट्रांजेक्शन देने होते हैं।