राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव काफी दिनों बाद सोशल मीडिया पर दिखे। उन्होंने ट्विटर हैंडलर के जरिए महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए लालू ने लिखा है कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी का तेल निकाल रही है।
रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) अस्पताल में इलाज करा रहे लालू ने भोजपुरी कविता में अपने विचारों को अभिव्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है-
‘एक तरफ तेल का कुआं है तो दूसरी तरफ महंगाई की खाई।
आम आदमी का तेल निकाल रही सरकार, बताईं गरीब कहां जाई।’
विदित हो कि लालू चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और इन दिनों रांची हाईकोर्ट के निर्देश पर रिम्स में इलाज करा रहे हैं। मेडिकल आधार पर जमानत लेकर उन्होंने मुंबई में फिस्टुला का ऑपरेशन कराया है। ऑपरेशन के ढाई महीने बाद भी उनका घाव पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है। लालू मधुमेह, उच्च रक्तचाप समेत 16 प्रकार की बीमारियों से परेशान हैं।