NASA का अंतरिक्ष यान सूरज तक पहुंचने के लिए तैयार है. सूरज के तापमान को टटोलने के उद्देश्य से डेढ़ अरब डॉलर के नासा के अंतरिक्षयान के लॉन्च होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
ये अंतरिक्षयान 11 अगस्त यानी शनिवार को लॉन्च किया जाएगा. कार के आकार का अंतरिक्षयान ‘पारकर सोलर प्रोब’ शनिवार तड़के फ्लोरिडा के केप केनवरल से डेल्टा 4 हैवी राकेट के साथ लॉन्च होगा
कार के आकार का ये अंतरिक्षयान सीधे सूर्य के कोरोना के चक्कर लगाएगा. स्थानीय समयानुसार ये तड़के 3 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगा. इस यान को साढे़ चार इंच (11.43 सेंटीमीटर) मोटी ऊष्मा रोधी शील्ड से सुरक्षित किया गया है, जो इसे सूर्य के तापमान से बचाएगी.
इस यान का मुख्य लक्ष्य सूर्य की सतह के आस-पास के असामान्य वातावरण के रहस्यों का पता लगाना है. सूर्य की सतह के ऊपर का क्षेत्र (कोरोना) का तापमान सूर्य की सतह के तापमान से करीब 300 गुना ज्यादा है
परियोजना वैज्ञानिकों में शामिल जस्टिन कास्पर ने कहा कि पारकर सोलर प्रोब इस बारे में पूर्वानुमान लगाने में बेहतर मदद करेगा कि सौर हवाओं में विचलन कब पृथ्वी को प्रभावित कर सकता है.