भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल जारी है। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए 464 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 62 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कप्तान रूट व एलिस्टेयर कुक के शतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए और भारत के खिलाफ कुल 463 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत को जीत के लिए 464 रन का लक्ष्य मिला था।
भारत ने गंवाए तीन विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन दूसरी पारी में भी सिर्फ एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को अपना दूसरा शिकार बनाया और उन्हें बिना खाता खोले ही शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान विराट को भी स्टुअर्ट ब्रॉड ने शून्य पर विकेट के पीछे बेयरस्टो के हाथों कैच आउट करवा दिया।
मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम का हाल बेहाल कर दिया था। जेम्स एंडरसन ने दो जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक विकेट लिए थे।
मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहली सफलता तेज गेंदबाज शमी ने दिलाई। उन्होंने इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज जेनिंग्स को 10 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। टीम इंडिया को दूसरी सफलता जडेजा ने दिलाई। उन्होंने मोइन अली को अपना शिकार बनाया और 20 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली और उन्हें हनुमा विहारी ने 147 रन पर आउट किया। वहीं विहारी ने अपने इसी ओवर में कप्तान रूट को 125 रन पर आउट किया। रुट का कैच हार्दिक पांड्या ने पकड़ा। वहीं कुक का कैच विकेट के पीछे रिषभ पंत ने लपका। शमी ने बेयरस्टो को 18 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत को छठा विकेट जडेजा ने दिलाया। उन्होंने जोस बटलर को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया। बटलर का कैच शमी ने लपका। जडेजा ने बेन स्टोक्स को लोकेश राहुल के हाथों कैच करवा दिया। उन्होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए। सैम कुर्रन को हनुमा विहारी 21 रन पर पंत के हाथों कैच करवा दिया। आदिल रशीद 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में हनुमा विहारी व रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन व मो. शमी ने दो विकेट लिए।