गणेश चतुर्थी पर मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यूनिवर्सिटी कैंपस हो या घर सभी जगह भगवान गणेश की प्रतिमा को लोग गाजे-बाजे के साथ लेकर पहुंचे। शहर की गली-गली में छोटे से लेकर बड़े-बड़े पांडाल लगे हैं। कुछ जगह शाम को गणेश प्रतिमा स्थापति की जाएगीं।
देवी अहिल्या विश्वविद्याल के खंडवा रोड स्थित तक्षशिला कैंपस में छात्र-छात्राएं डांस करते हुए गणेश प्रतिमा को लाए। सभी की मस्ती देखते बन रही थी। शहर में अमरावती से आया ग्रुप सबके आकर्षण का केंद्र रहा।