उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन तलाक पीड़िता पर एसिड अटैक हुआ है. पीड़िता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले का आरोप पीड़िता के देवर पर है.
घटना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के डिप्टीगंज चौकी के पास की है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दिल्ली की रहने वाली पीड़िता हलाला के खिलाफ लड़ाई लड़ रही थी.
पीड़िता का ससुराल बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के जौलीगढ़ में है. पीड़िता अपने पति पर तीन तलाक के बाद देवर से हलाला करने का दवाब बनाने का आरोप भी लगा चुकी है.