नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट से हुआ स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) का टेस्ट कामयाब रहा है। ये मॉडर्न हथियार को डीआरडीओ ने इंडियन टेक्नोलॉजी से तैयार किया है।
इससे 100 किलोमीटर की रेंज में आसमान से जमीन पर अचूक निशाना लगेगा। पाकिस्तान के कई इलाके इसकी जद में आएंगे। इसे बेहद हल्के वजन वाला दुनिया का बेहतरीन गाइडेड बम बताया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, SAAW का टेस्ट शुक्रवार को ओडिशा के चांदीपुर तट से किया गया। डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. एस. क्रिस्टोफर ने इस कामयाबी पर साइंटिस्ट्स और इंडियन एयरफोर्स टीम को बधाई दी।
इस स्मार्ट वेपन का वजन 120 किलोग्राम है और हमले की रेंज 100 किलोमीटर है। यानी हमारे लड़ाकू विमान अब रनवे, दुश्मन के बंकर और एयरक्राफ्ट को आसानी से ध्वस्त कर सकते हैं। बता दें कि भारत के अलावा सिर्फ अमेरिका और इजरायल ही ऐसे हथियारों को डेवलप करने पर काम कर रहे हैं।