Politics: अब पीके की नयी पारी की हुई शुरुआत, इस पार्टी के उपाध्यक्ष बने!

बिहार: 2019 लोकसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीति में गरमाहट आना शुरू हो गयी है। अब बिहार की राजनीति से एक एक बड़ी खरब सामने आ रही है। जनता दल यूनाइटेड ने एक बड़ा फैसला लिया है। देश के प्रमुख सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानि पीके को पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया है।


पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की है। प्रशांत ने कुछ समय पहले ही जदयू राज्य कार्यकारणी की बैठक में नीतीश कुमार के समक्ष जेडीयू की सदस्यता ली थी। प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा था कि बिहार से अपनी नई पारी शुरू करते हुए बहुत उत्साहित हैं। उस दौरान नीतीश कुमार ने टीवी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा था मैं आपको बता रहा हूं प्रशांत किशोर भविष्य हैं।

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार थे। वहीं साल 2015 में में बिहार विधानसभा के समय उन्होंने जदयू के लिए भी काम किया था। प्रशांत किशोर इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के संस्थापक हैं। 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं।

प्रशांत किशोर यूनाइटेड नेशन्स में हेल्थ वर्कर रहे हैं लेकिन 2011 में वे भारत लौटे और राजनीतिक पार्टियों के इलेक्शन कैंपेन और स्ट्रैटजी बनाने का काम करने लगे। बताया जाता है कि वे बिहार बॉर्डर से सटे यूपी के बलिया जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर गुजरात में कैंपेन शुरू किया। 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कैंपेन की कमान अपने हाथों में ली। उस दौर में प्रशांतए मोदी के साथ सीएम आवास में रहते थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com