हरियाणा: हरियाणा के हिसार जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक फ्लाईओवर की मरम्मत का काम करने के बाद फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। इस हादसे में अब तक पांच की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिकए देर रात फ्लाईओवर का काम खत्म कर थके हुए मजदूर फुटपाथ पर ही सो गए। इस बीच एक तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को रौंदते हुए 70 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई।
इस दौरान पुल पर आ रही एक और आर्टिका कार सड़क पर फैले तेल के ड्रमों और खड़ी मशीन से टकरा गई। इस हादसे में पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात लगभग 2 बजे की है। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें ज्यादातर बिहार के निवासी हैं।