मुम्बई। शक्तिकांत दास को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बुधवार को 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 324.94 अंक यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 35,474.95 अंक पर चल रहा है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.50 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 10,647.65 अंक पर चल रहा है। ब्रोकरों के अनुसारए नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद निवेशकों की बीच धारणा मजबूत रही।
उन्हें उम्मीद है कि वह देश में तरलता के मुद्दे का अब समाधान करेंगे साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की भी मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद मंगलवार को शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया। उस दिन सेंसेक्स 190.29 अंक चढ़कर 35,150.01 अंक पर और निफ्टी 60.70 अंक बढ़कर 10,549.15 अंक पर बंद हुआ था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features