मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सांसद सुन्दरलाल तिवारी का सोमवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। तिवारी मध्यप्रदेश के विन्य क्षेत्र के कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पुत्र थे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह 65 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। रीवा के संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ एपीएस गहरवार ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा आया था और अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि दिल की बीमारी के चलते तिवारी की पूर्व में एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी।
वह रीवा लोकसभा क्षेत्र से सांसद और रीवा जिले से विधायक रह चुके हैं। वहीं सु्ंदरलाल तिवारी के निधन के बाद जहां एक ओर विंध्य क्षेत्र में शोक लहर छाई हुई है तो वहीं राजनीतिक गलियारों में भी दुख के बादल छाए हुए हैं।
कांग्रेस के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी भी उनके निधन पर दुख जताया है। वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट कर लिखा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल तिवारी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features