अभी अभी -बाहुबली (Baahubali ) यानि प्रभास (Prabhas) दिखाई दिये जब coronavirus से बचने की लिए mask में
अभी अभी बाहुबली फ़ेम स्टार प्रभास हैदराबाद हवाई अड्डे पर coronavirus से बचाव के चलते फ़ेस मास्क लगाए दिखाई दिये। प्रभास अपनी अगली मूवी के शूट के लिए यूरोप जा रहे हैं । उन्हे हैदराबाद हवाई अड्डे पर स्लेटी ट्रैक पैंट और काली टी -शर्ट और कैप में देखा गया। साथ ही उन्होने चेहरे पर मास्क भी पहन रखा था।