हाथ पकड़कर चलने के फायदे:
हाथ पकड़कर चलना एक-दूसरे पर अटूट विश्वास का एहसास करवाता है। भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलना यह एहसास करवाता है कि हम साथ और सुरक्षित हैं। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर चलने से रिश्ता मजबूत होता है और प्यार बढ़ता है।
जब कभी पब्लिक प्लेस में महिलाएं अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर चलती हैं तो वह उस समय खुद को काफी सुरक्षित महसूस करती हैं। इसके अलावा पार्टनर का हाथ पकड़कर चलने से महिलाओं को किसी भी डर से लड़ने की हिम्मत मिलती है। वो अपने आप को मजबूत सोचने लगती हैं।
अगर कोई पति प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर चलता है तो उस वक्त महिला को काफी राहत मिलती है। एक-दूसरे का हाथ पकड़ने से उनकी सांसें, दिल की धड़कन और दिमाग को वेव मिल जाती है। कई प्रकार की शारीरिक परेशानियों भी कम होती हैं।
पार्टनर अगर एक दूसरे का हाथ पकड़कर बैठते हैं तो वह एक-दूसरे की तकलीफों को कम करते हैं। हाथ पकड़ना अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतर तरीका होता है। कभी भी आपका पार्टनर अगर टेंशन में हैं तो उसका हाथ पकड़कर बैठें इससे उनको काफी रिलैक्स महसूस होगा।