Madhya Pradesh Weather : प्रदेश में गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को आठ जिलों में लू चली और रविवार को भी गर्मी के तेवर तीखे रहे।
प्रदेश में कल सबसे अधिक 46 डिग्री तापमान नौगांव, खजुराहो और ग्वालियर में दर्ज किया गया। राजधानी में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा। मौसम विज्ञानियों ने अभी 2-3 दिन तक भीषण गर्मी बरकरार रहने के आसार जताए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक शनिवार को रीवा, सीधी, खंडवा, खरगोन, गुना और दमोह में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड हुआ। होशंगाबाद, राजगढ़, शाजापुर, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, उमरिया, भोपाल और जबलपुर में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
छतरपुर, ग्वालियर, रीवा, सीधी, खरगोन, खंडवा, गुना, दमोह में लू चली। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अभी 2-3 दिन तक प्रदेश में कहीं-कहीं तीव्र लू चलने की संभावना है। वर्तमान में गुजरात और राजस्थान भीषण गर्मी की चपेट में है। वहां से आ रही गर्म हवाओं से प्रदेश में अधिकतम तापमान में इजाफा हो रहा है।