जिंदा रहने के जुनून में एक भारी-भरकम जानवर ने लगाई गजब की छलांग

जब पीछे मौत लगी हो तो जिंदा रहने का जुनून इतना जोश भर देता है कि एक भारी-भरकम जानवर भी हवा में गजब की छलांग लगाने में कामयाब हो जाता है. जी हां, एक ऐसी ही मामला जंगल की दुनिया से सामने आया है. यहां जीने के संघर्ष के बीच जब एक जंगली भैंस ने खुद को शेरों के झुंड से बचाने के लिए ऐसी छलांग लगाई कि वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. यह वीडियो आईएफएस सुशांता नंदा ने शेयर किया है, इस वीडियो को अब तक 10 हजार से अधिक व्यूज और करीब दो हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

बता दें के इस वीडियो को कैप्शन में नंदा लिखते हैं, इस जबरदस्त छलांग की उम्मीद तो शिकारी शेरों ने भी नहीं की होगी. सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट. इसके अलावा शेरों के शिकार में सफल होने की दर 30 प्रतिशत है. ’

अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि नदी के करीब तीन शेर जंगली भैंस को घेर लेते हैं. जब शेर उस पर धावा बोलते हैं तो भैंस उनके ऊपर से कूद कर नदी में चली जाती है. तीनों शेर भैंस के पीछे आ जाते हैं. लेकिन भैंस वहां से भागने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देती है.

https://twitter.com/susantananda3/status/1265832767171919873?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1265832767171919873%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fsurvival-of-the-fittest-video-when-lions-attack-on-a-buffalo-sc108-nu910-ta910-1380627-1.html

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com