अमेरिका में पुलिस हिरासत में एक अश्वेस व्यक्ति की मौत को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन अब मिनीपोलिस क्षेत्र के बार भी पहुंच गया है । इसी बीच शुक्रवार को शुक्रवार को दर्जनों अमेरिकी शहरों में अशांति फैल गई, पेंटागन ने सेना को मिनियापोलिस में तैनात करने के लिए कई सक्रिय-अमेरिकी सैन्य पुलिस इकाइयों को तैयार करने का आदेश दिया है। उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग और न्यू यॉर्क में फोर्ट ड्रम के सैनिकों को आदेशों के प्रत्यक्ष ज्ञान वाले तीन लोगों के अनुसार, चार घंटे के भीतर तैनात करने के लिए तैयार होने का आदेश दिया गया है।