अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में 200 वर्षीय सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च के तहखाने में आग लग गई है। कोलंबिया फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज ने बताया कि बुझानें का काम जारी है। हालांकि, अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर आग कैसे लगी। फिलहाल फायर डिपार्टमेंट आग बुझाने में जुटा हुआ है। कोरोना वायरस संक्रमण, अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद कई राज्यों में प्रदर्शन और अब चर्च में आग, अमेरिका की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।