हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी लिस्ट की 20वें हफ्ते की रिपोर्ट जारी हो गई है। इस बार दूरदर्शन के कार्यक्रम ने बाजी मार ली है और पहला स्थान हासिल किया है। रामायण की अपार सफलता के बाद शुरू हुए श्रीकृष्णा ने टीआरपी लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले 19वें हफ्ते की टीआरपी रैंकिंग में शो दूसरे स्थान पर था, लेकिन इस बार कार्यक्रम ने एक कदम छलांग लगा ली है और टॉप पर आ गया है।
ये रही लिस्ट
अगर टॉप प्रोग्राम की बात करें तो ओवरऑल कैटेगरी में डीडी नेशनल के श्रीकृष्णा का नाम सबसे ऊपर है, जिसने 21453 इंप्रेशन के साथ पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर है दंगल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम ‘बाबा ऐसो वर ढूंढों’, जिसके 17089 इंप्रेशन हैं। वहीं तीसरे स्थान पर दंगल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम महिमा शनिदेव की है और चौथे स्थान पर स्टार प्लस प्रसारित होने वाली महाभारत है। वहीं, पांचवें नंबर पर दंगल पर प्रसारित होने वाला रामायण है।
ग्रामीण इलाकों में दंगल का ही बोलबाला है और टॉप-5 कार्यक्रम में दंगल के चार कार्यक्रम हैं। इसमें पहले और दूसरे स्थान पर दंगल के ‘बाबा ऐसे वर ढूंढ़ों’ और ‘महिमा शनिदेव की’ हैं। वहीं तीसरे स्थान पर श्रीकृष्ण है और चौथे और पांचवे स्थान पर रामायण, रक्त संबंध का नंबर है। इसके अलावा शहरी इलाकों में पहले नंबर पर डीडी नेशनल का ‘श्रीकृष्ण’, दूसरे स्थान पर स्टार प्लस का ‘महाभारत’, तीसरे स्थान पर डीडी भारती का ‘विष्णु पुराण’, चौथे स्थान पर स्टार प्लस की ‘देवों के देव महादेव’ और पांचवें स्थान पर दंगल का ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ था।
अगर चैनल की बात करें तो टीआरपी रैंकिंग में अब दूरदर्शन नीचे आ गया है, जो पिछले कुछ दिनों तक नंबर वन पर चल रहा था। अभी दंगल पहले स्थान पर, स्टार प्लस दूसरे स्थान पर, बिग मैजिक तीसरे स्थान पर, सोनी सब चौथे स्थान पर, कलर्स पांचवे स्थान पर और दूरदर्शन छठे स्थान पर आ गया है।