Coronavirus, ब्राजील में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 34 हजार को पार कर गया है। इसके बाद ब्राजील दुनियाभर में कोरोना से मौत के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना से 1,437 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने लोकल मीडिया के हवाले से इसकी जानकारी दी है।
ब्राजील में कोरोना से मौत का आंकड़ा 34,021 तक पहुंच गया है। इसके अलावा, लैटिन अमेरिकी देश में गुरुवार को 30,925 मामले सामने आए। इसको मिलाकर देश में कोरोना के मामलों की संख्या 6,14,941 तक पहुंच गई है। यहां अब तक 2,54,963 मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुवार तक, यहां आंकड़ा इटली से आगे निकल गया है, यहां केवल संयुक्त राज्य और ब्रिटेन के बाद सबसे ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
ब्राजील में एक दिन में 1,349 की मौत
ब्राजील में एक दिन में 1,349 मरीजों की मौत के बावजूद कारोबार और उद्योग-धंधों को खोलने की तैयारी है।
एक दिन में अमेरिका से ज्यादा मेक्सिको में मौत
कोरोना से रोजाना मरने वालों के मामले में मेक्सिको ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान देश में 1,092 पीडि़तों की मौत हुई। इस अवधि में अमेरिका में इससे कम मौतें हुई। मेक्सिको में अब तक एक लाख एक हजार लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
ब्रिटिश मंत्री आलोक शर्मा बीमार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कारोबार मामलों के मंत्री आलोक शर्मा से करीब 45 मिनट तक मुलाकात की थी। वह इस मुलाकात से पहले बीमार रहे और कोरोना को लेकर उनका टेस्ट किया गया है। इस बैठक में वित्त मंत्री ऋषि सुनक भी मौजूद थे। बैठक के दौरान शारीरिक दूरी को अपनाया गया था। दोनों मंत्री भारतीय मूल के हैं।