सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत महिला जनधन खाताधारकों को 500-500 रुपये की तीसरी किस्त का वितरण शुक्रवार को शुरू कर दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च के आखिर में महिला जनधन खाताधारकों के बैंक खातों में तीन महीने तक 500-500 रुपये की राशि भेजने की घोषणा की थी। सरकार पहले ही दो किस्त पात्र लाभार्थियों के खातों में भेज चुकी है। सरकार ने इस महीने में जनधन खाताधारकों को अकाउंट से तीसरे किस्त निकालने के लिए समय-सारणी की है ताकि बैंकों की शाखाओं में भीड़ ना जुटे और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
अगर आप महिला जनधन खाताधारक हैं, तो तीसरी किस्त की निकासी को लेकर इन चीजों का ध्यान रखेंः
1. लाभार्थी तय शिड्यूल के हिसाब से ही रुपये की निकासी के लिए बैंकों की शाखाओं और साझा सेवा केंद्रों में जाएं।
2. जिन खाताधारकों का अकाउंट नंबर 0 या 1 अंक के साथ समाप्त होता है, उन्हें पैसे कि निकासी के लिए पांच जून का समय दिया गया था। इसी तरह जिनके अकाउंट नंबर के आखिर में दो या तीन है, उनके लिए निकासी की तारीख छह जून थी।
3. जिन महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट नंबर चार और पांच नंबर के साथ खत्म होते हैं, वे आठ जून को पैसे की निकासी कर सकती हैं।
4. इसी तरह जिनके अकाउंट के आखिर में 6 या 7 है, वे नौ जून को पैसे की निकासी कर सकती हैं।
5. जिन खाताधारकों के अकाउंट नंबर के आखिर में 8 या 9 नंबर है, वे दस जून को पैसे निकाल सकती हैं।
6. पात्र लाभार्थी 10 जून के बाद कभी भी अपनी सुविधा के हिसाब से पैसे की निकासी कर सकते हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपात स्थिति में कोई भी महिला जनधन खाताधारक तत्काल पैसे निकाल सकती है। हालांकि, पैसे का वितरण सुचारू तरीके से हो, इसके लिए लाभार्थियों को पेमेंट शिड्यूल को फॉलो करने की जरूरत है। महिला जनधन खाताधारक एटीएम और बैंकिंग सहायक के जरिए भी पैसे की निकासी कर सकती हैं। आप दूसरे बैंक के एटीएम से भी पैसे निकाल सकते हैं और इसके लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी।