करण जौहर, रूही और यश जौहर की वीडियो सीरीज का अंत हो गया है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि करण जौहर ने खुद अपने बच्चों के साथ एक नए वीडियो में इस बात का ऐलान कर दिया है. अगर आप लॉकडाउन में करण जौहर को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे थे, तो आपको पता होगा कि करण अपने बच्चों यश और रूही के साथ घर में होने वाली मस्ती को वीडियो में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. अब ऐसा नहीं होगा.
घबराइए मत, जौहर परिवार अपनी वीडियो सीरीज के साथ वापसी भी करेगा. लेकिन अभी के लिए ये सिलसिला खत्म हो गया है. इसका कारण है भारत में लागू होने वाला अनलॉक फेज 1. पिछले कई महीनों से लॉकडाउन के चलते अपने घर में रह रहे करण जौहर अब अनलॉक में बाहर निकलने के लिए बेसब्र हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी वीडियो सीरीज पर कुछ समय का विराम लगाने का ऐलान किया है.
करण ने यश और रूही की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अलविदा. हम सभी पर ढेर सारा प्यार बरसाने के लिए बहुत शुक्रिया. हमें अपने खुशी और प्यार से भरे पलों को आपके साथ बांटकर अच्छा लगा और हम वापस आने का इंतजार नहीं कर सकते. ये हमारा फाइनल गुडबाय है.#lockdownwiththejohars #unlock1.’ इस वीडियो में वो यश और रूही से गुडबाय और Toodles बुलवा रहे हैं. फिर करण बताते हैं कि जौहर परिवार कुछ समय के लिए वीडियो नहीं पोस्ट करेगा.
लॉकडाउन में यश और रूही हुए फेमस
बता दें कि करण जौहर ने लॉकडाउन के समय में अपने बच्चों यश और रूही की क्यूट हरकतों, शैतानी और मस्ती दिखाने के लिए वीडियो सीरीज की शुरुआत की थी. ऐसे में फैन्स को उनके दोनों बच्चे खूब पसंद आए और उनकी फैन फॉलोइंग भी खूब बढ़ी. सोशल मीडिया पर आए दिन यश और रूही के चर्चे रहते हैं. बॉलीवुड के सेलेब्स भी उनकी वीडियोज पर कमेंट करने में पीछे नहीं रहते.
करण जौहर के प्रोडक्शन की बात करें तो उन्होंने अभी अपनी फिल्मों के शूट को दुबारा शुरू करने का ऐलान नहीं किया है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने फिल्मों और टीवी शोज को नए दिशानिर्देशों और ज्यादा सावधानी के साथ शूट करने की अनुमति दे दी है. करण तख्त, दोस्ताना 2 जैसी बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे है.