अफोर्डेबल ऑडियो ब्रांड Boat ने अपने लेटेस्ट Boat Airdopes 411 true wireless ईयरफोन को किया लॉन्च

अफोर्डेबल ऑडियो ब्रांड Boat ने भारत में अपने लेटेस्ट Boat Airdopes 411 true wireless ईयरफोन को लॉन्च कर दिया है। इनकी कीमत 2,499 रुपए है। यह ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ईयरफोन 5 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल ईयरफोन अभी तीन कलर ऑप्शन में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि दो अन्य कलर में ईयरफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन

Boat Airdopes 441 ट्रू वायरलेस ईयरफोन की Airdopes रेंज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है, जिसे अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट के साथ पेश किया गया है। इसमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी के साथ 6mm dynamic ड्राइवर दिया गया है। ईयरफोन IPX7 रेजिस्टेंस के साथ आता है। मतलब फोन के बारिशा या फिर पानी में खराब होने की गुजाइश को कम कर देगा। कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन आउटडोर और फिटनेस के लिहाज से काफी बेहतर है और यह भारत के बारिश मानसून सीजन में यूजर्स के इस्तेमाल के लिए काफी साहूलियत भरा होगा। ईयरफोन में  USB Type-C चार्जिंग स्लॉट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज में 25 घंटे तक  इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Boat Airdopes 441 का मुकाबला हालिया लॉन्च Redmi Earbuds S से होगा। Boat Airdopes 441 कीमत में Redmi Earbuds S ज्यादा महंगे हैं। हालांकि फीचर्स के मामले में Airdopes आगे निकल सकता है। इसमें आपको ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ USB Type-C चार्जिंग स्लॉट मिलता है। साथ ही मिलता है Insta Wake N’ Pair फीचर. जो फास्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन देता है। पिछले साल ही कंपनी ने Boat Airdopes 411 को 2,999 रुपए में लॉन्च किया था। Boat अफोर्डेबल ऑडियो स्पेस में वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन का एक फेमस ब्रांड है। हालांकि आने वाले दिनों में इस प्राइस प्वाइंट में इसका Realme,OnePlus जैसी कंपनियों के ईयरबड्स से होगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com