बॉलीवुड में कभी सेंसेशन रही एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इनदिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। मल्लिका लॉकडाउन के बीच भी सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नजर आईं। वहीं अब जब Unlock 1.0 होते ही सरकार ने कुछ रियायतों के साथ इसे लागू किया है। ऐसे में आज जनता के साथ स्टार्स अपने घरों के बाहर आकर खुली और ताजी हवा में सांस ले रहे हैं।
वहीं हाल ही में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पार्क में जॉगिंग के लिए जा रही हैं। तभी अचानक ही वह फोटोग्राफर्स को देखकर दौड़ने लगती हैं।
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के वायरल हो रहे वीडियो में वह जॉगिंग की ड्रेस और मुंह में मास्क लगाए पार्क में वॉक करती नजर आ रही हैंं। तभी वह फोटोग्राफर्स के पास दौड़कर आती हैं। इसके साथ ही वह फोटोग्राफर से कहती हैं, ‘डर गए सारे।’ बता दें कि मल्लिका का ये वीडियो वूम्प्ला के इंस्टाग्राम पेज द्वारा शेयर किया गया है।
वीडियो में वह पिंक कलक की टॉप और ब्लैक पैंट पहने दिख रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, लॉकडाउन में अकसर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने फिटनेस वीडियो से लोगों का खूब मनोरंजन करती हैं। ऐसे में उनका यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
मल्लिका शेरावत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस का असली नाम राम लांबा है। फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना चेंज किया था। वह हरियाणा की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कई विज्ञापनों से की थी। वहीं उपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ थी। लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान मिली फिल्म ‘ख्वाहिश’ से। इस फिल्म के बाद मल्लिका ने कई फिल्मों में काम किया और उनकी एक्टिंग की सराहना भी की गई।