कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने उन्हें जवाब दिया। भाजपा सांसद ने राहुल गांधी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि हां चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा किया है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में। नामग्याल ने आगे लिखा है कि उम्मीद है कि राहुल गांधी और कांग्रेस जवाब से संतुष्ट होंगे। उम्मीद है आगे से वे फिर लोगों को गुमराह करने की कोशिश नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया था कि क्या चीन ने लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्जा किया है। इसी का जवाब देते हुए नामग्याल ने एक ट्वीट दो फोटो साझा की। नामग्याल द्वारा साझा की गई एक फोटो देमचोक घाटी की है। उनमें से एक में लिखा था-
राहुल गांधी : क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है?
जमयांग सेरिंग नामग्याल: जी हां चीन ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है, जो इस प्रकार हैं-
-1962 में कांग्रेस शासनकाल के दौरान अक्साई चिन (37,244 वर्ग किमी)।
-यूपीए के समय में 2008 तक चुमुर क्षेत्र में टिया पंगांक और चौबजी घाटी (लंबाई में 250 मीटर )।
-पीएलए ने देमचोक में जोरावर किले को 2008 में ध्वस्त किया था और यूपीए शासनकाल के 2012 में दौरान पीएलए ने ऑबसर्विंग प्वाइंट बनाया। 13 सीमेंटड हाउस के साथ चीनी कॉलोनी भी बनाई।
– 2008-2009 में यूपीए शासनकाल के दौरान डुंगती और डेमजोक के बीच भारत ने डूम चेले (प्राचीन व्यापार बिंदु) को खोया।
अनुच्छेद 370 हटने के दौरान संसद में भाषण देकर चर्चा में आए थे नामग्याल
पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और इसे दो केंद्र शासित प्रेदेश में बांटने के दौरान नामग्याल चर्चा में आए थे। इस दौरान उन्होंने इतनी बेबाकी से अपनी बात रखी थी। वह 2019 में पहली बार सांसद बने