बिजली उत्पादक कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से हेड, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट माइन सर्वेयर और माइन सर्वेयर के कुल 23 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.
पद विवरण:
पदों की संख्या -23 पदों
पद का नाम: असिस्टेंट माइन सर्वेयर/ माइन सर्वेयर – 18 पदों,
माइन सर्वेयर प्रमुख – 1 पद
एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग-RQP) – 2 पदों
उत्खनन प्रमुख/ एग्जीक्यूटिव (उत्खनन) – 2 पद
महत्वपूर्ण तिथि: 2 जून 2020
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जून 2020
शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट माइन सर्वेयर/ माइन सर्वेयर और माइन सर्वेयर के हेड के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को सिविल/माइनिंग/ माइंस सर्वे में डिप्लोमा होना चाहिए. एक्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग-RQP), एक्जीक्यूटिव (उत्खनन) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल/माइनिंग मशीनरी में इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है.
आयु सीमा: असिस्टेंट माइन सर्वेयर के लिए 37 वर्ष जबकि माइन सर्वेयर, माइन सर्वेयर के प्रमुख, एग्जीक्यूटिव (माइन प्लानिंग-आरक्यूपी), एग्जीक्यूटिव (उत्खनन) के पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 47 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा उत्खनन प्रमुख के पद के लिए अधिकतम आयु 52 साल होनी चाहिए.
इस तरह से करें आवेदन: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.ntpccareers.net पर जाकर आवेदन कर सकते है.