लखनऊ में दो एंबुलेंस कर्मियों समेत कुल 12 नए मरीजों में संक्रमण की हुई पुष्टि….

पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने राजधानी में रफ्तार पकड़ ली है। गोंडा जिले में 14 और नये मामले सामने आए हैं। अब तक मरीजों की संख्या 105 तक पहुंच गयी है। पॉजिटिव मिले मरीजों को लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है। इनकी केस हिस्ट्री के बारे में जानकारी की जा रही है। सीएमओ डॉ मधु गैरोला ने बताया कि टीमें लगाई गई है, विवरण जुटाया जा रहा है, संक्रमित के संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन किया जाएगा।

वहीं, मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दो एंबुलेंस कर्मियों समेत कुल 12 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं इस वायरसे ने दो लोगों की जान ले ली। इसमें अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी गौतम का नाम भी शामिल है। वहीं रूचिखंड स्थित शारदानगर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग के रूप में मंगलवार को कोरोना से दूसरी मौत हुई। वह रेलवे से सेवा निवृत्त हुए थे।

कई दिनों से खराब थी अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल के सीएमएस की तबीयत 

एसजीपीजीआइ में अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी गौतम का शनिवार से इलाज चल रहा था। गंभीर स्थिति होने के चलते उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों के मुताबिक रविवार को उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार महसूस किया गया, लेकिन सोमवार से फिर स्थिति गंभीर हो गई। आखिरकार मंगलवार को उन्होंने एसजीपीजीआइ में अंतिम सांस ली। यह खबर बाहर निकलते ही अंबेडकर नगर समेत प्रदेश भर के डॉक्टरों में शोक व्याप्त हो गया। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बतौर कोरोना योद्धा श्रद्धांजलि देते रहे।

परिजन बोले – डॉक्टर को बचाया जा सकता था 

अंबेडकरनगर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी गौतम की चार दिन पहले तबीयत बिगड़ी थी। जांच में उनमें कोरोना होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें महामाया मेडिकल कालेज ले जाया गया। आरोप है कि वहां के प्रिंसिपल ने भर्ती करने से इंकार कर दिया। नर्स व लोकल स्टाफ के अलावा कोई उन्हें देखने तक नहीं आया। इसके बाद गंभीर अवस्था में एसजीपीजीआइ में भर्ती कराया गया था। परिवारजनों व साथी डॉक्टरों का आरोप है कि यदि स्थानीय स्तर पर समय पर इलाज दिया गया होता तो उन्हें बचाया जा सकता था।

प्रदेश में दूसरे डॉक्टर की मौत

यह प्रदेश में दूसरे डॉक्टर का निधन है। इससे पहले केजीएमयू में उरई के एक डॉक्टर का भी गत माह कोरोना से निधन हो गया था।

फिर एंबुलेंसकर्मी आए चपेट में 

हुसैनगंज स्थित फूलबाग में सात नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दो जीआरपी के जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं 108 एम्बुलेंस के दो कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए। इससे पहले सीएमओ दफ्तर के एंबुलेंस कर्मी भी चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा चौक स्थित मिर्जा मंडी में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com