Bihar Coronavirus News Live Update: बिहार में बुधवार को कोविड- 19 की पहली जांच रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना के 128 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या अब 5583 हो गई है। वहीं मंगलवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
बिहार में मंगलवार को 208 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। जबकि, 24 घंटे में 228 मरीज ठीक भी हुए। कुल आकड़ों की बात करें तो अभी तक राज्य में 5583 मामले मिले हैं, जिनमें 34 की मौत हुई है। इनमें मंगलवार को हुई दो मौतें शामिल हैं। राज्य में एक्टिव मामले 2,560 हैं। खास बात यह भी है कि राज्य में 51.64 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
समस्तीपुर में पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
समस्तीपुर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही। बुधवार को फिर पांच नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ये सभी पुलिस लाइन के जवान हैं। सभी की रिपोर्ट एम्स पटना ने जारी की है। इसकी पुष्टि डीएम शशांक शुभंकर ने की है। इनके सैंपल आठ जून को लिए गए थे। रिपोर्ट आने के बाद सभी को शहर स्थित एक आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।
प्रशासन लगातार इनकी चेन की पड़ताल कर रहा। पुलिस लाइन में अब तक सात पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। पहला मामला सोमवार को सामने आया था। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। इनमें एक की मौत हो चुकी है। जबकि, 61 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इनसे अब जिले में 72 एक्टिव मरीज बचे हैं।
मंगलवार को 25 जिलों से मिले 208 मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 25 जिलों से संक्रमित मिले। पटना से एक बार फिर सात संक्रमित मिले। नवादा से सर्वाधिक 25 मरीज मिले। बेगूसराय से 18, कटिहार से 17, मधेपुरा व भागलपुर से 16-16, बांका से 12, कैमूर व गोपालगंज से 11-11, मुंगेर से 10, नालंदा, सहरसा से 8, सुपौल से 9-9, सारण से 6, रोहतास व दरभंगा से 5-5, बक्सर, जहानाबाद व वैशाली से 4-4, औरंगाबाद से 3, शेखपुरा व समस्तीपुर से 2-2, खगडिय़ा, लखीसराय से 1, संक्रमित मिले। इनके अलावा मधुबनी से 1 संक्रमित मिले।
मौत के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। औरंगाबाद में एक दारोगा की मृत्यु की जानकारी मिली। दारोगा की मौत सोमवार को ही संदिग्ध स्थिति में हो गई थी। उसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव मिली।
इसके अलावा सारण में तीन दिन पहले हुई मौत के मामले में मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो मौतों के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है।