टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर 175 रन है, जो वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। टी20 क्रिकेट को शुरू हुए करीब 15 साल हो चुके हैं, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस फॉर्मेट में अभी तक दोहरा शतक नहीं जड़ सकता है। यहां तक कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एरोन फिंच के नाम सबसे ज्यादा एक पारी में 172 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है।
ऐसे में ये कहना सुरक्षित होगा कि आने वाले दिनों में टी20 मैच में दोहरा शतक भी लग सकता है, लेकिन सवाल ये है कि 120 गेंदों वाले इस फॉर्मेट में सबसे पहले कौन सा खिलाड़ी दोहरा शतक जड़ पाएगा। साफ तौर पर देखा जाए तो किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है, लेकिन मॉर्डन डे क्रिकेट में सब कुछ संभव लगता है और ऐसा लगता है जैसे तमाम क्रिकेटर ये काम कर सकते हैं।
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अन्य कुछ दिग्गजों की तरह उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जो टी20 मैच में दोहरा शतक ठोकने की काबिलियत रखता है। मोहम्मद कैफ के अनुसार भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा इस माइलस्टोन को पार कर सकते हैं। अंडर 19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग से हेलो एप पर बात करते हुए कैफ ने ये बयान दिया है। 35 गेंदों में रोहित ने टी20 मैच में शतक ठोका है।
मोहम्मद कैफ ने कहा है, “रोहित शर्मा के पास यह करने की क्षमता है, क्योंकि उनकी स्ट्राइक-रेट उनके पारी के दौरान बढ़ती रहती है। वह शुरुआत में समय लेते हैं, लेकिन एक बार जब वह 100 पार कर लेते हैं, तो वह 250-300 स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी करने लगते हैं। इसलिए वह दोहरा शतक ठोक सकते हैं, लेकिन यह बहुत कठिन काम है। हमारे दिनों के दौरान, एक टीम के लिए 50 ओवरों में 200-250 स्कोर करना कठिन था, लेकिन अब कई 400-500 स्कोर की बात कर रहे हैं।”