बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल शो खत्म होने के बाद भी लगातार खबरों में हैं। शो के बाद शहनाज़ का एक गाना भी रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। शो खत्म होने के बाद शहनाज़ की फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा हो रहा है और इंस्टाग्राम से लेकर टिकटॉक तक फैंस को शहनाज़ की तस्वीरें, एक्टिविटी पसंद आ रही हैं। सिंगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अगर इंस्टाग्राम की बात करें तो शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पर शहनाज़ के करीब 49 लाख फॉलोअर्स हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर शहनाज की ओर से दिया गया ट्विटर हैंडल उपलब्ध नहीं है। वैसे इंस्टाग्राम के जरिए शहनाज़ अपनी फैंस से जुड़ी रहती हैं और उनके हर एक पोस्ट पर 6-8 लाख लाइक्स आते रहते हैं और उनके वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। ऐसे में अन्य सेलेब्स की तरह शहनाज़ भी इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करती हैं और बांडेड पोस्ट के लिए अच्छी खासी फीस लेती हैं।
स्पॉटब्वॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस वैसे एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती हैं, लेकिन इन दिनों शहनाज़ के एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है। वहीं, बड़े ब्रांड्स के एक पोस्ट के लिए सिंगर 10 लाख रुपये तक फीस लेती हैं। माना जा रहा है कि उनकी यह फीस अन्य टीवी एक्टर्स से काफी ज्यादा हैं और बॉलीवुड सेलेब्स के बराबर हैं। वो इंस्टाग्राम से कमाई करने के मामले में बिग बॉस 13 के रनर अप रहे आसिम रियाज से भी काफी आगे हैं।
Hopper HQ की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, भारत में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम से पोस्ट करने के सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं। भारत में प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली एक स्पॉन्सर पोस्ट के सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं, इस मामले में इन्होंने कई अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं। प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 43,038,343 फॉलोअर्स हैं और वो एक पोस्ट के लिए 271,000 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 86 लाख 95 हजार रुपये लेती हैं। वहीं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक पोस्ट के 196000 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 35 लाख 21 हजार रुपये लेते हैं।