देश भर में कोरोना वायरस के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक कुल 1,62,379 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 51.5 फीसद से ज्यादा हो चुकी है। देश में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो कुल 3,20,922 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 9,195 मरीजों की मौत हो चुकी है।
LIVE Coronavirus News Updates:
LIVE Coronavirus Delhi Update at: 11:26 AM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर चर्चा हो सकती है।
LIVE Coronavirus Odisha Update at: 11:13 AM
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 186 नए COVID19 मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थय विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3909 हो गई है।
LIVE Coronavirus Rajasthan Update at: 11:04 AM
राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना वायरस के 131 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई है।राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 12,532 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 286 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
LIVE Coronavirus Delhi Update at: 10:58 AM
दिल्ली सरकार ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में दिल्ली में 20,000 नए COVID19 बेड स्थापित करने का आदेश दिया गया है। 4000 बिस्तर वाले होटल, बैंक्वेट हॉल 11000 बिस्तर वाले और नर्सिंग होम 5000 बिस्तर वाले तैयार रखने के लिए कहा गया है।
LIVE Coronavirus UN Update at: 10:45 AM
भारत ने 12 अन्य देशों के साथ मिलकर कोरोनॉयरस पर गलत सूचना का सामना करने के लिए तथ्य-आधारित सामग्री फैलाने के उद्देश्य से यहां एक पहल की है, जिसमें 130 से अधिक देशों ने COIDID19 महामारी से संबंधित ‘infodemic’ से लड़ने के लिए वैश्विक कॉल का समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया, चिली, फ्रांस, जॉर्जिया, भारत, इंडोनेशिया, लाटविया, लेबनान, मॉरीशस, मैक्सिको, नॉर्वे, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहल पर कुल 132 सदस्य देशों ने इसका समर्थन किया है।
LIVE Coronavirus UP Update at: 10:32 AM
यूपी के आगरा में कोरोना वायरस के फिलहाल 115 एक्टिव केस हैं। आगरा में कोरोना के कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 60 हो गया है। रविवार सुबह तक जिले में कुल कोरोना मामले 1,035 हैं। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने कहा कि अब तक 860 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां कुल रिकवरी दर 83.82 प्रतिशत है।
LIVE Coronavirus Tamilnadu Update at: 10:24 AM
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के अब तक 42,687 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कुल 18,881 एक्टिव केस हैं, वहीं 23,409 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 397 है।
LIVE Coronavirus Delhi Update at: 10:12 AM
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को कोरोना वायरस से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं। अफरीदी ने शनिवार को ट्विटर पर बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गंभीर ने कहा कि किसी को भी इस वायरस से संक्रमित नहीं होना चाहिए। शाहिद अफरीदी के साथ मेरे राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
LIVE Coronavirus Delhi Update at: 10:00 AM
दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक कुल 38,958 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 1,271 तक पहुंच चुका है। दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 22,742 एक्टिव केस हैं, वहीं राज्य में कोरोना से 14,945 मरीज ठीक हो चुके हैं।
LIVE Coronavirus Maharashtra Update at: 9:48 AM
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा अब तक 1,04,568 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 3,830 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 51,392 लोगों का यहां इलाज चल रहा है, वहीं 49,346 मरीज ठीक हो चुके हैं।
LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 9:29 AM
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,929 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 311 हुआ है। देश में कोरोना के कुल मामले अब बढ़कर 3,20,922 तक जा पहुंचे हैं। देश में कोरोना से अब तक 9,195 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। देश में अब तक कुल 1,62,379 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं फिलहाल 1,49,348 एक्टिव केस हैं।
LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 9:23 AM
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,929 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 311 हुआ है। देश में कोरोना के कुल मामले अब बढ़कर 3,20,922 तक जा पहुंचे हैं। देश में कोरोना से अब तक 9,195 मरीजों की मौत हो चुकी है।
LIVE Coronavirus Punjab Update at: 9:05 AM
पंजाब में वीकेंड पर बंद का असर लुधियाना में देखा जा रहा है। केवल आवश्यक दुकानों को ही खुले रहने की अनुमति है। पंजाब सरकार ने ई-पास धारकों को छोड़कर अन्य सभी के वीकेंड पर जिले के अंदर आवाजाही पर रोक लगा दी है।
LIVE Coronavirus Mexico Update at: 9:00 AM
मैक्सिको में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1,42,600 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही यहां कोरोना से मौतों का आंकड़ा 16,800 तक जा पहुंचा है।
LIVE Coronavirus Jharkhand Update at: 8:43 AM
झारखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1711 हो गए हैं। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक झारखंड में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं।
LIVE Coronavirus China Update at: 8:32 AM
चीन में कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 38 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं, वहीं 19 बाहरी लोगों से आए हैं। 38 स्थानीय मामलों में से 36 मामले अकेले बीजिंग में सामने आए हैं, वहीं 2 मामले लिओनिंग प्रांत में सामने आए हैं।
LIVE Coronavirus Brazil Update at: 8:20 AM
ब्राजील में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 8.50 लाख को पार कर गई है। यहां कोरोना के कोराना के कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 42,000 तक जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटों में, ब्राजील में 21,704 नए मामले और 892 मरीजों की मौतों की पुष्टि की गई है। ब्राजील में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 850,514 है जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 42,720 है।
LIVE Coronavirus Delhi Update at: 8:14 AM
दिल्ली में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली में एलजी अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
LIVE Coronavirus Bihar Update at: 8:08 AM
बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,289 हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक यहां शनिवार को कोरोना वायरस के 193 और नए मामले सामने आए हैं।
LIVE Coronavirus Delhi Update at: 8:01 AM
दिल्ली के दरियागंज सब्जी मंडी में प्रवेश करने पर लोगों की जांच के लिए अधिकारियों द्वारा थर्मामीटर गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। यहां लोगों के तापमान की जांच की जा रही है।
LIVE Coronavirus Delhi Update at: 7:51 AM
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,134 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 57 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।
LIVE Coronavirus Haryana Update at: 7:40 AM
हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण आठ और लोगों की मौत हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 415 ताजा मामलों के साथ हरियाणा में अब तक कुल 6,749 मामले सामने आ चुके हैं।
LIVE Coronavirus New Delhi Update at: 7:32 AM
देश में शनिवार तक कुल 1,54,329 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान सात हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। हालांकि, इस दौरान 11,458 नए केस सामने आए हैं और 386 लोगों की जान भी गई है।
LIVE Coronavirus Assam Update at: 7:23 AM
असम में कोरोना वायरस के 207 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3900 हो गई है। राज्य मेंसक्रिय मामलों की संख्या 2084 है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी है।