नेपाली संसद के उच्च सदन में नए विवादास्पद राजनीतिक नक्शे के संवैधानिक संशोधन बिल पास हो गया है। बिल से समर्थन में 57 वोट पड़े और उसके खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा और ना ही कोई सांसद गैरमौजूद रहा। बता दें कि नेपाली संसद का निचला सदन इस बिल के समर्थन में पहले मतदान कर चुका है। इस विवादित नए नक्शे में भारत के उत्तराखंड राज्य में आने वाले लिपुलेह, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल का हिस्सा बताया गया है। भारत ने नेपाल के इस कदम काफी कड़ा विरोध जताया है, लेकिन पड़ोसी मुल्क इसके बाद भी नहीं माना। ऐसे में दोनों देशों के रिश्ते में और तल्खी बढ़ने की संभावना है।