गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में भीटी रावत गांव के पास बुधवार की रात बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक से बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया। पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने चेहरे पर मास्क और फेस शिल्ड लगा रखा था। युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
भीटी रावत गांव के चकिया टोला निवासी रामशरण के पुत्र सभाजीत बुधवार की शाम को कहीं गए थे। घर लौटने में रात हो गई। नौ बजे के करीब वह गांव के पास पहुंचे थे। नित्यक्रिया से निवृत्त होने के लिए गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित पोखरे के पास रुक गए। सड़क के किनारे उन्होंने बाइक खड़ी की थी। पोखरे की तरफ कुछ ही कदम गए थे कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवक आए और उनकी बाइक का लॉक खोलने का प्रयास करने लगे। इस तरफ ध्यान जाने पर सभाजीत वापस लौट आए और लॉक खोलने का विरोध करने लगे। इसी बीच तीनों युवकों में से एक ने तमंचा निकाल कर उनकी कनपटी पर लगा दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे बाइक की चाबी और उनका मोबाइल फोन ले लिया। बाद में चाबी से बाइक स्टार्ट कर बदमाश मगहर की तरफ भाग गए।
पुलिस ने की घेराबंदी
बदमाशों के जाने के बाद सभाजीत के शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सहजनवां थानेदार देवेंद्र कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पहले से सूचीबद्ध बदमाशों की तस्वीर दिखाकर सभाजीत से लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। मास्क और फेस शिल्ड से बदमाशों का चेहरा ढंका होने की वजह से सभाजीत बदमाशों को पहचान नहीं पाए। थानेदार ने बहुत जल्दी घटना का पर्दाफाश करने की उम्मीद जताई है।