यूपी के गोरखपुर जिले के बेलीपार क्षेत्र के कालाबाग गांव में क्वारंटाइन व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण से मृत पिता के ब्रह्मभोज में भीड़ जुटाकर 150 से अधिक लोगों की जान जोखिम में डाल दी। सामूहिक संक्रमण फैलाने का प्रयास करने के छह आरोपितों पर बेलीपार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
खुद भी था क्वारंटाइन
क्वारंटाइन व्यक्ति ने 16 जून को कोरोना से मृत पिता का ब्रह्मभोज किया। इसमें 150 से अधिक लोग शामिल हुए। शारीरिक दूरी को दरकिनार कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ बैठकर भोजन किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों की पहचान कराना पुलिस-प्रशासन के लिए कठिन हो गया है। वैसे इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं और सभी को कोरोना का भय सताने लगा है।
इन लोगों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
प्रधान पति शिवप्रकाश शाही ने बताया कि ब्रह्मभोज में शामिल लोगों की पहचान कर 20 जून को महीप नारायण शाही इंटर कॉलेज महावीर छपरा में जांच कराई जाएगी। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बिना अनुमति भीड़ जुटाने वाले क्वारंटाइन व्यक्ति व इसमें सहयोग करने वाले लवकुश, हरिओम, अभिषेक, दीपक व विराट के विरुद्ध महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंडोनेशिया में फंसे खिलाड़ी को वापस लाने की गुहार
लॉकडाउन के दौरान इंडोनेशिया में फंसे बस्ती के बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम मिश्र को उसके परिवारीजनों व अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने भारत लाने की गुहार लगाई है। शिवम निजी खर्च पर वहां प्रशिक्षण लेने गए हुए हैं। प्रशिक्षण का बढ़ता खर्च वहन करने में परिवारीजन खुद को असमर्थ बता रहे हैं। ऐसे में उनकी मदद के लिए अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने हाथ बढ़ाया है। परिषद ने प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री को ट्वीट करने के साथ क्रीड़ाधिकारी बस्ती को पत्रक देकर शिवम को वापस लाने की गुहार लगाई है।
शिवम मिश्र 2018 व 2019 में अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं। परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राना दिनेश प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी और क्रीड़ाधिकारीको पत्र देकर कहा है कि बस्ती के बनकटी निवासी शिवम मिश्र 15 मार्च को एक माह के विशेष प्रशिक्षण के लिए निजी व्यय पर इंडोनेशिया गए थे। उसी बीच कोरोना के चलते लॉकडाउन हो गया। अब प्रशिक्षण फीस बढ़कर तीन लाख से ऊपर पहुंच गई है। हवाई उड़ानें बंद हैं। परिवारीजन अब उसे वापस लाना चाहते हैं। क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि खेल निदेशालय को इस बाबत जानकारी दे दी गई है।